Bodies Of Mother Daughter Found Hanging In Mahendragarh|महेन्द्रगढ़ में फंदे पर झूलती मिली मां-बेटी

2022-07-16 37

# Mahendragarh #Suicide #Mother #Daughter #Hanging
Mahendragarh Sigdi rajput village में Dead bodies of mother and daughter found hanging from trees under suspicious circumstances हैं। ग्रामीणों ने सुबह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ पर महिला और दूसरे पेड़ पर उसकी छह महीने की बेटी के शव देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाकर सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया।